कोटद्वार: बृहस्पतिवार शाम खुफिया पुलिस ने दुर्गापुरी चौराहे के पास संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक बांग्लादेशी नागरिक को पकड़ा। स्थानीय अभिसूचना इकाई (एलआईयू) की टीम ने उसे कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया।
एलआईयू इंचार्ज दिनेश प्रसाद चमोली ने बताया कि चुनावी शांति व्यवस्था और संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के दौरान दुर्गापुरी चौराहे पर एक युवक संदिग्ध वेशभूषा में नजर आया। पूछताछ में उसकी भाषा से असमंजस पैदा हुआ क्योंकि वह बांग्ला में बात कर रहा था और हिंदी बहुत कम समझ पा रहा था।
युवक ने अपना नाम फारूख हसन (43) पुत्र नियाकत अली बताया।वह जाधवपुर, जिला चुआडांगा, बांग्लादेश का निवासी है।युवक ने स्वीकार किया कि वह बेनापोल बॉर्डर को अवैध रूप से पार कर भारत में दाखिल हुआ और मजदूरी की तलाश में कोटद्वार पहुंचा।
पूछताछ में फारूख कोई वैध दस्तावेज़ जैसे पासपोर्ट या वीजा प्रस्तुत नहीं कर सका। उसने अपनी अनपढ़ता का हवाला दिया और भारत में मजदूरी के लिए आने की बात कही।
कोतवाल रमेश तनवार ने बताया कि आरोपी पर विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 और पासपोर्ट (इंट्री इन टू इंडिया) अधिनियम 1920 की धारा 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।