नैनीताल। नैनीताल जिला बार एसोसिएशन की नवनियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह गुरुवार को बार सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राकेश थपलियाल, और विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र सिंह पाल मौजूद रहे।
समारोह की अध्यक्षता जिला जज सुबीर कुमार ने की। इस अवसर पर न्यायाधीश थपलियाल ने नवनियुक्त अध्यक्ष भगवत प्रसाद, सचिव दीपक रुबाली, उपाध्यक्ष शंकर चौहान, उप सचिव दीपक दत्त पांडे, और कार्यकारिणी सदस्यों प्रीति साह, तारा आर्या, शशांक कुमार व गौरव कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति थपलियाल ने अपने संबोधन में नैनीताल बार के 111 वर्षों के गरिमामयी इतिहास को बनाए रखने की बात कही और अधिवक्ताओं से न्याय व्यवस्था को मजबूत करने का आग्रह किया।
बार काउंसिल अध्यक्ष डॉ. महेंद्र पाल ने अधिवक्ताओं से एकजुट होकर अधिवक्ता हित में कार्य करने का आह्वान किया।
नव-निर्वाचित अध्यक्ष भगवत प्रसाद ने कहा कि “अधिवक्ता साथी मेरा परिवार हैं और मैं हर कठिनाई में उनके साथ खड़ा रहूंगा।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि वह अधिवक्ता हित को सर्वोपरि रखकर कार्य करेंगे।
सचिव दीपक रुबाली ने जिला न्यायालय में नए न्यायालयों की स्थापना के लिए प्रयास करने और अधिवक्ता कल्याण हेतु कंधे से कंधा मिलाकर काम करने की बात कही।
कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं के लिए सहभोज (भोज-समारोह) का आयोजन भी किया गया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में सीनियर व जूनियर अधिवक्ता, न्यायिक अधिकारी, और सामाजिक क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।