हल्द्वानी: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने रविवार को स्वामी राम स्टेट कैंसर संस्थान, हल्द्वानी के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उनके साथ मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी, ब्रिडकुल के अधिकारी, और संस्थान के डायरेक्टर केसी पांडेय भी मौजूद रहे।
कमिश्नर ने बताया कि फिलहाल 40 बेड वाले इस कैंसर संस्थान को 38 करोड़ रुपये की लागत से 150 बेड तक विस्तारित किया जा रहा है। यह कार्य दिसंबर 2025 तक पूरा किया जाना है ताकि कुमाऊं मंडल के साथ ही यूपी के दूर-दराज़ के मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके।
निरीक्षण के दौरान दीपक रावत ने भवन की गुणवत्ता की गहराई से जांच की और निर्माण एजेंसी को सख्त निर्देश दिए कि गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने पर भी जोर दिया।
कमिश्नर ने जानकारी दी कि नए भवन में आईसीयू, वार्ड सेक्शन, और दोनों इमारतों को जोड़ने के लिए रैंप की सुविधा भी विकसित की जा रही है। वन भूमि हस्तांतरण में हुई देरी के कारण कार्य में कुछ विलंब हुआ था, लेकिन अब कार्य तेज़ गति से चल रहा है।
दीपक रावत ने बताया कि इस संस्थान को अब स्टेट कैंसर इंस्टिट्यूट के रूप में संचालित करने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है। इसके लिए आवश्यक अतिरिक्त भूमि की औपचारिकताएं जल्द पूरी की जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे कैंसर रोगियों को राहत के साथ-साथ मेडिकल छात्रों को भी उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और सुविधाएं मिलेंगी।