उत्तराखंड के बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में एक विद्यालय में पेरेंट्स मीटिंग के दौरान दो शिक्षकों के शराब के नशे में धुत्त होकर आने का मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दिए।
यह घटना कपकोट के ग्राम सभा हम्टी कापड़ी स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विरुवा बिनौला में हुई। पेरेंट्स मीटिंग के दौरान शिक्षकों की नशे में मौजूदगी से अभिभावक भड़क उठे और विरोध प्रदर्शन किया। वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में इस प्रकार की अनुशासनहीनता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उप शिक्षा अधिकारी के अनुसार, आरोपित शिक्षक धीरज कुमार और महेश गुरुरानी को स्वास्थ्य केंद्र शामा भेजा गया, जहां उनका खून का सैंपल लिया गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
स्कूल में कुल नौ छात्र अध्ययनरत हैं, और इस घटना को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया है। मामले की जांच जारी है, और दोषी पाए जाने पर दोनों शिक्षकों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।