
देहरादून: डोईवाला क्षेत्र में शनिवार सुबह उस वक्त सनसनी फैल गई, जब सुसवा नदी किनारे एक स्क्रीनिंग प्लांट के कमरे से एक किशोरी का शव संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। मृत किशोरी कबाड़ बीनने के लिए अपनी कुछ सहेलियों के साथ वहां पहुंची थी, लेकिन कर्मचारियों के डराने पर अन्य लड़कियां भाग निकलीं, जबकि एक को कथित रूप से कमरे में बंद कर दिया गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे को खोला तो किशोरी मृत अवस्था में पाई गई। मामले की सूचना फैलते ही क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता कोतवाली पहुंच गए और जमकर हंगामा किया। गुस्साई भीड़ ने डोईवाला चौक पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि किशोरी की मौत की निष्पक्ष जांच हो और संबंधित प्लांट को तत्काल सीज किया जाए।
प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत करने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही। मौके पर मौजूद सीओ संदीप सिंह नेगी ने जानकारी दी कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
स्थानीय निवासियों ने किशोरी के साथ अनहोनी की आशंका भी जताई है और पुलिस से सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं।