नैनीताल: नैनीताल जिले के पापड़ी और बोहरागांव गांवों में मंगलवार सुबह चार से पांच जंगली हाथियों के झुंड के पहुंचने से ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई। वहीं, पटवाडांगर क्षेत्र में भी हाथियों के पैरों के ताज़ा निशान पाए जाने से लोगों में डर का माहौल है। हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम ने तुरंत गश्त शुरू कर दी है।
पापड़ी गांव के ग्रामीणों ने हाथियों की तस्वीरें अपने मोबाइल से खींचकर सोशल मीडिया पर साझा कीं, जो देखते ही देखते वायरल हो गईं। वहीं, बोहरागांव में लोगों ने हाथियों को केले के पेड़ों को तोड़ते हुए देखा, जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है।
वन विभाग अलर्ट मोड पर
वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि हाथियों के मूवमेंट की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीमें क्षेत्र में लगातार गश्त कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।