
अल्मोड़ा: हल्द्वानी मार्ग पर दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब खैरना की ओर से अल्मोड़ा जा रहे एक युवक की बाइक सामने से आ रही केमू बस से टकरा गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस संख्या UK 04 PA 0711, अल्मोड़ा से हल्द्वानी की ओर आ रही थी। दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही बस ने क्वारब पुल पार किया, वह सामने से आ रही बाइक (संख्या WB 10 8624) से भिड़ गई। बाइक सवार नरेंद्र सिंह बजेठा (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी खत्याड़ी, इस टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक सड़क पर जा गिरा।
सूचना मिलते ही क्वारब चौकी से एएसआई गोविंदी टम्टा, कांस्टेबल आनंद राणा, गोपाल बिष्ट और विजय आगरी मौके पर पहुंचे। घायल को 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से सीएचसी सुयालबाड़ी भेजा गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान उसकी जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर की गई। वह नरेंद्र सिंह बजेठा, पुत्र लाल सिंह बजेठा, निवासी खत्याड़ी, अल्मोड़ा था। हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे, जहां मातम का माहौल छा गया।