
रामनगर: शनिवार सुबह रामनगर क्षेत्र के ग्राम पूछड़ी स्थित फौजी कॉलोनी के समीप कोसी नदी में नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने जब शव को कपड़े में लिपटा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वरिष्ठ उपनिरीक्षक मोहम्मद यूनुस ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी तक शिशु की शिनाख्त नहीं हो पाई है और मामले की हर कोण से जांच की जा रही है।
पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, साथ ही पास के अस्पतालों और नर्सिंग होम से भी जानकारी जुटाई जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि हाल ही में किसी नवजात का जन्म हुआ था या नहीं।
इस घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश और चिंता का माहौल है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही शिशु की मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा और जल्द ही मामले में पूरी सच्चाई सामने लाई जाएगी।