नैनीताल|भीमताल क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब झील में एक अज्ञात युवती का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। यह घटना भीमताल के डाट क्षेत्र की है, जहां स्थानीय लोगों ने सबसे पहले झील में शव को देखा और तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही भीमताल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को झील से बाहर निकालने की कार्रवाई शुरू की। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पंचनामा भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। सीओ प्रमोद कुमार साह ने जानकारी दी कि फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस विभिन्न माध्यमों से पहचान कराने का प्रयास कर रही है। साथ ही, मौत के कारणों की जांच भी शुरू कर दी गई है।