
हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को हरिद्वार का दौरा किया, जहां उन्होंने जगद्गुरु आश्रम में शंकराचार्य राजराजेश्वराश्रम से आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस के समापन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
इस मौके पर सीएम धामी ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ मजदूरों और उद्योगों के बीच बेहतर तालमेल बनाकर दोनों के विकास में अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में श्रमिकों को सभी जरूरी सुविधाएं मिल रही हैं, और उत्तराखंड सरकार भी इस दिशा में लगातार काम कर रही है।
सीएम धामी ने बताया कि चारधाम यात्रा इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रही है। यात्रा के अलावा राज्य के अन्य पर्यटन स्थलों पर भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है, और इसके लिए भी सरकार पूरी तैयारी कर रही है।
मॉनसून पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्राकृतिक आपदाओं को रोका नहीं जा सकता, लेकिन राज्य सरकार का प्रयास है कि किसी भी आपदा के बाद राहत और बचाव कार्यों में देरी न हो। इसके लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं