हल्द्वानी। अल्मोड़ा जिले के लमगड़ा क्षेत्र से आई एक दर्दनाक घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। जंगली मशरूम खाकर एक ही परिवार के चार सदस्य मौत और जिंदगी के बीच जंग लड़ रहे हैं। गंभीर हालत में दो मासूम बच्चे, उनकी मां और पिता को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की कड़ी निगरानी में रखा गया है। बताया जा रहा है कि परिवार ने जंगली मशरूम को मैगी में मिलाकर खाया था। खाने के कुछ ही घंटे बाद सभी की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
परिवार नेपाली मूल का है और लमगड़ा से उन्हें गंभीर हालत में हल्द्वानी लाया गया। कुछ दिन पहले मुनस्यारी में भी मशरूम खाने से एक वृद्धा और उसकी पोती की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही इन घटनाओं ने जंगली मशरूम खाने को लेकर लोगों में डर और चिंता बढ़ा दी है।