
रुड़की-हरिद्वार हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया, जब एक तेज रफ्तार कार आगे चल रही रेत-बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। इस टक्कर में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार सवार दंपती और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर निवासी बुधिराम अपनी पत्नी सरस्वती और कार चालक हर्मन (देहरादून) के साथ हरिद्वार की ओर जा रहे थे। नारसन खुर्द गांव के पास कार तेज रफ्तार में आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा भिड़ी। हादसा इतना भयंकर था कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने तुरंत क्रेन मंगवाकर कार और ट्रॉली को हटाया और यातायात सुचारु किया। वहीं, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है और घायलों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।