
देहरादून: कैंट क्षेत्र में दो बच्चों के अपहरण और एक को बेचने के सनसनीखेज मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ढाई महीने से फरार चल रहे पांच हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इससे पहले इस मामले में शामिल चार आरोपियों को पुलिस पहले ही सलाखों के पीछे भेज चुकी है।
घटना दो जनवरी की है, जब देहरादून की रहने वाली रीना ने पुलिस को बताया कि उनका फुफेरा भाई राकेश उन्हें और उनके दो बच्चों को बहलाकर बिजनौर ले गया। वहां, राकेश ने अपने साथी राहुल और उसकी बेटी तानिया के साथ मिलकर रीना के दो वर्षीय बेटे को धामपुर क्षेत्र में प्रियंका और सैन्टी नामक लोगों को दो लाख रुपये में बेच दिया। मामले की भनक लगते ही आरोपियों ने रीना के पांच वर्षीय बेटे को देहरादून में उसके घर के पास छोड़ दिया।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राकेश, तानिया, प्रियंका और सैन्टी को अमरोहा और धामपुर से गिरफ्तार किया। पूछताछ में मुख्य आरोपी राहुल का नाम सामने आया, जो लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी ने उस पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था।
गुरुवार को पुलिस ने कैंट क्षेत्र से राहुल को गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब इस मामले में जुड़े अन्य पहलुओं की भी जांच कर रही है।