
चंपावत/बागेश्वर: उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बागेश्वर जिले से सामने आया है, जहां एक दुखद सड़क दुर्घटना में 20 वर्षीय युवती की जान चली गई।

जानकारी के अनुसार, लता बोरा नाम की युवती वन दरोगा की परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी। बागेश्वर के बहुली क्षेत्र के पास स्कूटी स्लिप हो गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद लता की मौके पर ही मौत हो गई।
इस दुर्घटना में स्कूटी चला रहा युवक चंदन सिंह बोरा और एक अन्य युवती काजल भी घायल हो गए हैं। दोनों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है।
परिवार की इकलौती बेटी थी लता
लता बोरा अपने परिवार की इकलौती संतान थी। उनके पिता का निधन पहले ही हो चुका था और लता ही घर की एकमात्र सहारा थीं। इस हादसे के बाद पूरे परिवार में शोक की लहर है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।