नैनीताल: होली की छुट्टी मनाने पहुंचे श्रद्धालुओं को रविवार को भारी जाम का सामना करना पड़ा। कैंची धाम से मेहरागांव तक 11 किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम के कारण श्रद्धालुओं और सैलानियों को ढाई घंटे का सफर तय करना पड़ा।
नोएडा से आए अमित गुप्ता ने बताया कि उनका परिवार भवाली में दो घंटे से ज्यादा जाम में फंसा रहा, जिससे बच्चे भी परेशान हो गए। स्थानीय निवासी वीरू मेहरा का कहना है कि हर वीकेंड और त्योहारों पर जाम लगना आम हो गया है, लेकिन प्रशासन अब तक पार्किंग और शटल सेवा की सही व्यवस्था नहीं कर पाया है।कड़ी मशक्कत के बाद श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचे, जहां उन्होंने बाबा नीब करौरी महाराज की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। स्थानीय लोग और सैलानी पार्किंग सुविधा और ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर प्रशासन से उचित कदम उठाने की मांग कर रहे हैं, ताकि भविष्य में श्रद्धालुओं को ऐसी परेशानी न झेलनी पड़े।