
हल्द्वानी: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर जारी सियासी घमासान के बीच, उच्च न्यायालय उत्तराखंड के आदेश के बाद स्थगित मतगणना प्रक्रिया दोबारा शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया कि मतगणना वहीं से शुरू होगी जहां यह पहले रुकी थी, और पूरी प्रक्रिया की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की जाएगी। हालांकि, फिलहाल परिणाम की घोषणा रोक दी गई है।
हाईकोर्ट में SUO MOTU PIL IN RE FREE AND FAIR ELECTIONS OF ZILA PANCHAYAT बनाम स्टेट ऑफ उत्तराखण्ड मामले की अगली सुनवाई 18 अगस्त को निर्धारित है। इसके साथ ही 2019 में दायर विपुल जैन और आशीर्वाद गोस्वामी बनाम उत्तराखण्ड राज्य से संबंधित याचिकाओं में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए भी आयोग ने सख्त निर्देश जारी किए हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का अधिकार उनके पास नहीं है, लेकिन मतदान में प्रयुक्त मतपेटियों और मतपत्रों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। आदेश के तहत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों को मतगणना में उपस्थित होने की सूचना दी गई है। यदि एक घंटे तक प्रतीक्षा के बाद भी कोई उम्मीदवार उपस्थित नहीं होता, तो प्रक्रिया प्रेक्षक की मौजूदगी में जारी रहेगी।
मतगणना पूर्ण होने के बाद, परिणाम प्रपत्र को नियमानुसार सत्यापित कर सीलबंद किया जाएगा और कोषागार में सुरक्षित रखा जाएगा। हाईकोर्ट और राज्य निर्वाचन आयोग से आगे के आदेश प्राप्त होने के बाद ही परिणाम सार्वजनिक किया जाएगा।