
देहरादून/ राजपुर: एक शांत सुबह उस समय दहशत में बदल गई जब किशननगर क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला कौशल्या देवी (उम्र 60 वर्ष) पर उनके पड़ोसी के रॉटविलर नस्ल के दो खतरनाक कुत्तों ने हमला कर दिया। यह हमला उस वक्त हुआ जब कौशल्या देवी रोज़ की तरह पास के अर्धनारीश्वर मंदिर दर्शन के लिए घर से निकली थीं।
जैसे ही वह मोहम्मद जैद के घर के सामने पहुंचीं, अचानक दोनों रॉटविलर कुत्ते दीवार फांदकर उन पर झपट पड़े। चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग दौड़े और काफी मशक्कत के बाद उन्हें कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया। बुरी तरह घायल कौशल्या देवी को तत्काल श्री महंत इंदिरेश अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है। पीड़िता के बेटे उमंग निर्वाल की शिकायत पर पशु स्वामी मोहम्मद जैद के खिलाफ राजपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, जैद द्वारा पाले गए ये रॉटविलर पहले भी कई लोगों पर हमला कर चुके हैं। कॉलोनी में इस बात को लेकर पहले भी नाराजगी जताई जा चुकी थी। कौशल्या देवी ने भी बताया कि उन्होंने पहले शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उमंग ने बताया कि उनकी मां को सिर, हाथ और पैरों पर गहरे घाव आए हैं। करीब 200 टांके लगे हैं और हाथ की दो हड्डियां टूट गई हैं। डॉक्टरों ने सोमवार को हाथ का बड़ा ऑपरेशन तय किया है, जबकि रविवार को कान का ऑपरेशन किया गया।
एसएसपी अजय सिंह ने पुष्टि की है कि रॉटविलर नस्ल को पालने पर प्रतिबंध है, और इस मामले में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने नियमों का उल्लंघन किया है और उसकी वजह से आमजन की जान को खतरा पहुंचा है, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।