
नैनीताल:- उत्तराखंड के नैनीताल जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मंदिर में आज स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। देश-विदेश से आए हज़ारों भक्तों की भीड़ बाबा नीम करौली महाराज के जयकारों के साथ झूम उठी।
भक्तगण मंदिर परिसर और सड़क किनारे बैठे ढोल-मंजीरे के साथ भजन-कीर्तन में लीन रहे। “बोलो नीम करौली बाबा की जय”, “राम सीता राम” जैसे जयघोषों से पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।
संध्या आरती के समय हर भक्त भावविभोर नजर आया। बाबा की भक्ति में लीन भक्तों की आंखों में श्रद्धा की चमक और आस्था की शक्ति साफ दिखाई दे रही थी।
इस दौरान, श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतज़ाम किए हैं। ड्रोन, डॉग स्क्वॉड, बम निरोधक दस्ता (BDS) और लगातार CCTV मॉनिटरिंग के जरिए निगरानी की जा रही है।
यात्रियों की सुविधा के लिए शटल सेवा, पार्किंग, और 24×7 पुलिस सहायता (112, स्थानीय नंबर) भी सक्रिय है। उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार यातायात, सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रबंधन की समीक्षा की जा रही है।