
धाम को भव्य रूप से सजाया गया
नैनीताल (उत्तराखंड) – भवाली स्थित कैंची धाम, जो बाबा नीम करौली महाराज की तपोभूमि है, उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल है। यह धाम न केवल देशभर में, बल्कि विदेशों में भी आस्था और श्रद्धा का प्रतीक माना जाता है। हनुमान जी को समर्पित यह धाम हर वर्ष 15 जून को अपने स्थापना दिवस के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बन जाता है।
मेले को लेकर प्रशासन ने भी तैयारी पुरी कर ली है, हर स्तिथि मे प्रशासन तैयार है धाम में आने वाले श्रद्धालुओ के लिए शटल सेवा से लेकर हर कार्य चक चौबद्ध है, नैनीताल प्रशासान आपका हार्दिक स्वागत करता है आप आये और बाबा के दर्शन करे
इस वर्ष 15 जून को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस समारोह को लेकर धाम को भव्य रूप से सजाया गया है। फूलों की मालाओं और रंग-बिरंगी सजावट से मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है, जो श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है।
बताया जाता है कि 1961 में बाबा नीम करौली महाराज पहली बार इस स्थान पर पहुंचे थे। इसके पश्चात उन्होंने अपने सहयोगी पूर्णानंद जी के साथ मिलकर एक आश्रम की स्थापना की योजना बनाई। तीन वर्ष बाद, 15 जून 1964 को बाबा ने यहां हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना की और तभी से यह दिन हर वर्ष स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है।
स्थापना दिवस पर यहां विशेष भंडारे और विशाल मेले का आयोजन होता है, जिसमें भारत के कोने-कोने से ही नहीं, बल्कि अमेरिका, इंग्लैंड और अन्य देशों से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। यहां आने वालों में कई विदेशी भक्त बाबा की शिक्षाओं और आध्यात्मिक ऊर्जा से जुड़े रहते हैं। वही अब बाबा का यह खास प्रसाद 15,16 और 18 को भी मिलेगा । ताकि जो श्रद्धालु रह जाए वो इन दिनों कभी भी आये और बाबा का आशीर्वाद ले.
SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा का संदेश:-
कैंची धाम मेला 2025 नैनीताल पुलिस की श्रद्धालुओं से अपील 15 जून को लगने वाले विश्व प्रसिद्ध कैंची धाम मेले में अगर आप भारी भीड़ के कारण दर्शन नहीं कर पाते हैं, तो चिंता न करें! मंदिर समिति द्वारा निर्णय लिया गया है कि 16, 17 व 18 जून को भी प्रसाद वितरण और दर्शन की व्यवस्था रहेगी। इसलिए आप किसी भी दिन अपनी सुविधा अनुसार दर्शन के लिए आ सकते हैं। यात्रा से पहले डायवर्जन, शटल सेवा और पार्किंग प्लान जरूर देख लें, ताकि आपकी यात्रा सरल व सुरक्षित रहे। किसी भी प्रकार की हेल्प हेतु डायल 112, नैनीताल पुलिस के कंट्रोल रूम नंबर 941111 2979 एवं 9412087770 में संपर्क कर सकते हैं। – SSP नैनीताल .
ये भी पढ़ें 👇🏻👇🏻👇🏻
ध्यान दे –कैंची धाम यात्रा पर ट्रैफिक अलर्ट, पुलिस ने जारी किया खास डायवर्जन प्लान.
https://uttarakhandjantatimes.in/traffic-alert-police-released-a-special-diversion-plan-on-castard-dham-yatra/