
नैनीताल। नैनीताल की खूबसूरती में फिर से चार चांद लगाने वाले है तो वहीं मां नयना देवी के भक्तों को भी एक और सौगात मिलने जा रही है वो इसलिए क्योंकि मल्लीताल स्थित पंत पार्क पर मां नयना देवी के भव्य गेट का निर्माण किया जाएगा। यह गेट मां के दर्शन करने आ रहे भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा।
बता दें यह गेट 30 फीट लंबा और 10 फीट चौड़ा होगा जिससे धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
बता दें कि लोनिवि तरफ से गेट के निर्माण को लेकर आवश्यक मार्किंग की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है।अब कॉलम का डालने का कार्य चल रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत गेट का निर्माण मानस खंड योजना के अंतर्गत किया जा रहा है।
यह गई पर्यटकों व मंदिर आने वाले लोगों किए आकर्षण का केंद्र बनेगा।