
हल्द्वानी में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। बरेली हाईवे पर शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक दुर्घटना में तीनपानी निवासी बाइक सवार युवक की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रक युवक को 15 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे उसके शरीर के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। पुलिस ने शव के अंगों को समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हल्द्वानी में सड़क हादसे हर दूसरे दिन एक युवक की जान ले रहे हैं। गुरुवार की रात रामपुरा हाईवे में तेज रफ्तार ट्रक ने ग्रेटर नोएडा निवासी 43 वर्षीय अधिवक्ता जयेंद्र सेवदा को टक्कर मार दी। उन्हें गंभीर हालत में डा. सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार सुबह बरेली हाईवे पर गौजाजाली बिचली गेट के पास तेज रफ्तार ट्रक ने 19 वर्षीय नरेश राजपूत को कुचल दिया। युवक ट्रक के टायरों के बीच फंसकर 15 मीटर तक घसीटता चला गया। हादसे के बाद मौके पर दिल दहला देने वाला मंजर था, शव के टुकड़े सड़क पर बिखर गए। युवक 2024 में इंटर पास कर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहा था।
हाईवे पर हादसों की बढ़ती रफ्तार
हल्द्वानी में रामपुर और बरेली हाईवे पर सड़क चौड़ीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन डिवाइडर न होने से हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। वाहन चालक तेज रफ्तार में आगे निकलने की होड़ में दुर्घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
लापरवाही बनी मौत का कारण
सड़क पर डिवाइडर नहीं होने और वाहनों की बेकाबू रफ्तार के कारण हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। प्रशासन को सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।