हल्द्वानी: हल्द्वानी के कारखाना बाजार में ठेला लगाने वाले विक्रेताओं ने नगर उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल के पुत्र अनुज अग्रवाल पर हमला कर दिया। बुधवार दोपहर ठेला हटाने को कहने पर विवाद हुआ, जिसके बाद ठेले वालों ने अनुज को करीब 150 मीटर तक दौड़ाकर पीटा। व्यापारियों के विरोध के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
अनुज अग्रवाल की बर्तन बाजार में दुकान है। बुधवार को वह स्कूटी से जा रहे थे, तभी कारखाना बाजार के पास सड़क पर ठेले लगे होने से रास्ता जाम था। उन्होंने ठेले किनारे करने को कहा, लेकिन ठेले वालों को यह बात नागवार गुजरी और वे हाथापाई पर उतर आए।
जब अनुज किसी तरह वहां से बचकर निकले, तो ठेला विक्रेताओं ने उनका पीछा किया और दौड़ाकर पीटा। इस दौरान हेलमेट और अन्य चीजों से मारपीट की गई, जिससे उनके सीने, गले और बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं।
घटना की सूचना मिलते ही अनुज के परिजन और अन्य व्यापारी अस्पताल पहुंचे और उपचार करवाया। इसके बाद बड़ी संख्या में व्यापारी कोतवाली पहुंचे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आरोपियों की पहचान की। हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव ने बताया कि सिद्धार्थ राठौर और राधाकृष्ण, निवासी गढ़ समता आश्रम को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपियों की पहचान जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा।
नगर उद्योग व्यापार मंडल ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से मांग की है कि व्यापारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और सार्वजनिक स्थलों पर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। पुलिस का कहना है कि शहर में इस तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और व्यापारियों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाएंगे।