
नैनीताल: उत्तराखंड के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। राज्य के कुछ हिस्सों में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए फिर से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार, 6 अगस्त को चमोली जिले में कहीं-कहीं तेज बारिश की संभावना है। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
जारी आदेश के अनुसार, कक्षा 1 से 12 तक के सभी शासकीय, गैर-शासकीय और निजी विद्यालयों सहित आंगनबाड़ी केंद्र बुधवार, 6 अगस्त को बंद रहेंगे। यह निर्णय छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
अल्मोड़ा,चंपावत, उधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी और हरिद्वार में पहले ही इसी प्रकार के आदेश जारी किए जा चुके हैं। अब चमोली को भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है।





