
नैनीताल: उत्तराखंड जनता टाइम्स द्वारा हाल ही में प्रकाशित एक खबर का ज़मीनी असर देखने को मिला है जिसके बाद उस खबर का असर हुआ है प्रसाशन हरकत मे आया है
दरअसल, उत्तराखंड जानता टाइम्स को समाज सेविका संध्या शर्मा ने बताया था कि नगर पालिका क्षेत्र कालाढूंगी रोड़ पर स्थित सुखाताल टीआरसी के आस पास की सड़के इन दिनों जलभराव और ठप पड़ी जल निकासी से जूझ रही है
उन्होंने जानकारी दी की यहा पर कभी एक जल निकासी तंत्र हुआ करता था जिसके आम भाषा मे कलमत कहा जाता है, जिस से बारिश का पानी उस कलमत से सीधे सूखाताल मे निकल जाता था लेकिन टी आर सी द्वारा अब यहा पर सीवर लाइन का मैन होल बना दिया गया है जिस से सीवर के पानी का रिसाव होता है और वही पानी सड़को पर हुए गड्डो मे भर जाता है जिस कारण सड़क पर कीचड़ हो जाता है तथा काफी बदबू भी आती है इसी कारण से उधर से होकर गुजरने वाले राहगीरों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है
इसी परेशानी को लेकर समाज सेविका संध्या शर्मा ने नगर पालिका से अपील कर कहा कि टीआरसी के पास हुए गड्ढों को भरे व वहा पर के नालो की सफाई कराई जाए तथा कलमत को पुनः सुचारु करे, साथ ही यदि किसी के द्वारा उस स्थान पर अतिक्रमण हुआ है तो उसका भी समाधान हो जिस से आम लोगो की दिक्कत दूर हो सके ।