
अल्मोड़ा जिले के सल्ट क्षेत्र में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला मौलेखाल स्थित पोखरी गांव का है, जहां तेंदुए ने घर में घुसकर 60 वर्षीय बुजुर्ग को अपना शिकार बना लिया। चौंकाने वाली बात यह रही कि बुजुर्ग घर में अकेले रहते थे, जिससे दो दिनों तक किसी को उनकी मौत की खबर नहीं लगी।
मृतक गोपाल सिंह (60) पुत्र राजे सिंह घर में अकेले रहते थे। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने दो दिनों से गोपाल सिंह को नहीं देखा था, जिससे चिंता बढ़ गई। रविवार सुबह गांव के श्याम सिंह जब उनका हालचाल लेने पहुंचे, तो अंदर का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। घर में गोपाल सिंह की क्षत-विक्षत लाश पड़ी थी।
गोपाल सिंह के दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं और उनकी बेटी की शादी पास के गांव में हुई है। घर में अकेले होने की वजह से किसी को घटना की भनक तक नहीं लगी।
ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। इसके बाद वन विभाग की फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य एकत्र किए। रेंज अधिकारी उमेश पांडे ने बताया कि तेंदुए की पहचान के प्रयास जारी हैं। जल्द ही पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी और गश्त भी बढ़ा दी गई है।
गांववालों का कहना है कि तेंदुए का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है और अब वे अपने ही घरों में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। ग्रामीणों ने सरकार और वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। उनका मानना है कि तेंदुए ने रात के समय गोपाल सिंह पर हमला किया और उन्हें मार डाला।
वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और रात के समय अकेले बाहर न निकलने की अपील की है।