
उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ ही भारी बारिश और आपदाएं शुरू हो गई हैं। पहाड़ी जिलों में लगातार हो रही तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं, जबकि भूस्खलन और हादसों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। शनिवार देर शाम उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड में एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक वाहन तेज बहाव वाली रिपन नदी में जा गिरा।
घटना लिवाड़ी-फीताड़ी मोटर मार्ग पर हुई, जहां अचानक अनियंत्रित होकर एक वाहन उफनती रिपन नदी में गिर गया। राहत की बात यह रही कि वाहन में केवल चालक ही मौजूद था, जिसने हादसे से पहले सभी यात्रियों को उतार दिया था।
जैसे ही वाहन नदी में गिरा, चालक राजू ने सूझबूझ दिखाते हुए वाहन की छत पर चढ़कर मदद की गुहार लगाई। नदी का बहाव बेहद तेज था, लेकिन वाहन एक चट्टान के पास अटक गया, जिससे चालक को थोड़ी राहत मिली। राजू की मदद की पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रस्सियों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया। सूचना मिलते ही राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम भी मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षिप्रशासन की अपील: सावधानी बरतें, नदी-नालों से रहें दूर
प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से लगातार जनता को सावधानी बरतने की अपील की जा रही है। तेज बारिश और रेड अलर्ट की स्थिति को देखते हुए यात्रियों से नदी-नालों और भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से दूर रहने को कहा गया है।