
नैनीताल: मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है कि 13 अगस्त 2025 रात 9:30 बजे से 14 अगस्त 2025 तड़के 12:30 बजे तक उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के साथ गरज और बिजली गिरने की संभावना है। प्रभावित जिलों में चमोली, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, उधम सिंह नगर, देहरादून और हरिद्वार शामिल हैं।
विशेष रूप से देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, लैंसडाउन, थराली, मुनस्यारी, कपकोट, डीडीहाट, डुगटू, चौखुटिया, कौसानी, लोहाघाट, रामनगर, लालकुआं, बेरीनाग और आसपास के क्षेत्रों में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।