
नैनीताल:नगर के प्रतिष्ठित डीएसए मैदान के संचालन को लेकर नगर पालिका और खेल विभाग के बीच टकराव की स्थिति बन गई है। हाल ही में नगर पालिका द्वारा आयोजित बैठक में पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल की अध्यक्षता में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि डीएसए मैदान का नियंत्रण खेल विभाग को नहीं सौंपा जाएगा, बल्कि इसका संचालन नगर पालिका ही करेगी। पालिका बोर्ड ने स्पष्ट किया कि खेल विभाग के पास मैदान के रखरखाव और संचालन की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है, साथ ही प्रशिक्षकों की भी कमी है। बैठक में यह आशंका भी जताई गई कि अगर मैदान विभाग को सौंपा गया, तो स्थानीय खिलाड़ियों को खेलने के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी, ड्रेस कोड लागू हो सकता है और अन्य कई पाबंदियां भी लगाई जा सकती हैं, जिससे बच्चों की स्वतंत्रता बाधित होगी। पार्षदों ने मैदान के संभावित हस्तांतरण को तानाशाहीपूर्ण निर्णय बताया और आरोप लगाया कि इस विषय में खेल बोर्ड से कोई अनुमति नहीं ली गई। उनका कहना था कि जब खेल विभाग के पास स्वयं के मैदान नहीं हैं, तो वह डीएसए मैदान का कुशल संचालन कैसे करेगा? नगर पालिका ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि जरूरत पड़ी, तो वह इस मुद्दे को उच्च स्तर पर उठाकर अपने निर्णय का मजबूती से पक्ष रखेगी।