
नैनीताल में शुक्रवार को नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह भव्य रूप से आयोजित किया गया। डीएसए मैदान स्थित बास्केटबॉल कोर्ट में हुए इस समारोह में संयुक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल ने नगर पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल को शपथ दिलाई। इसके बाद पालिकाध्यक्ष ने सभी 14 नवनिर्वाचित सभासदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
समारोह में नगर के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों और गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर होटल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष दिनेश साह, पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी, पद्मश्री अनूप साह, वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह, राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह, हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नदीम मून, सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत, पूर्व पालिका चेयरमैन संजय कुमार संजू और डीएसए महासचिव अनिल गाड़िया सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व उपस्थित रहे।
नैनीताल नगर पालिका के नवनिर्वाचित 14 सभासदों में अधिकांश निर्दलीय उम्मीदवार हैं, जबकि कुछ ने भाजपा के टिकट पर जीत दर्ज की है। चुनाव परिणामों के बाद नगरवासियों को अब नई नगर पालिका टीम से शहर के विकास और स्वच्छता को लेकर कई उम्मीदें हैं।