
हरिद्वार ज़िले के मंगलौर में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक बंद मकान से नवविवाहिता का शव बरामद हुआ। मृतका की पहचान जेबा निवासी नई बस्ती मंगलौर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, जेबा की शादी करीब एक साल पहले मंगलौर के मोहम्मद साहिल से हुई थी। बीते कई दिनों से घर बंद पड़ा था, जिस कारण पड़ोसियों को शक हुआ।
जब मकान का दरवाज़ा खोला गया तो भीतर जेबा का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस को सूचना दी गई, और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जेबा के गले और चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है।

परिवार वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही दहेज को लेकर जेबा को प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने पति साहिल और उसके परिवार वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।
प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।