
उत्तराखंड/ चमोली : चमोली जिले से एक दंग कर देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने विकास की पोल खोल के रख दी है, ये वीडियो गवाह है कहा कितना विकास हुआ है, वीडियो मे एक युवक जो आपनी जान खतरे मे डाल कर एक तेज़ बहाव वाली नदी पार कर रहा है और नदी का जलस्तर युवक के कमर तक पहुँच रहा है साथ हि युवक के कंधो पर भारी समान (राशन का बोरा) जिसे लेकर वह इस उफनती नदी को पार कर रहा है,
जानकारी के अनुसार मामला चमोली के मिमराणी सकनड व एगड़ी जैसे गावो से सम्बन्धित है, ये सभी गांव दशोली, नन्दानगर विकासखंड मे आते है यहा पर गांव मे मुख्य मार्ग से आने जाने का के लिए कोई पुल नहीं है, और ये दिक्कत और भी बढ़ जाती है बरसात के दिनों मे जब नदी का पानी उफान मरता है, और गॉव वालो को मजबूरी के साथ इसी नदी को पार करके अपने कामो को पूरा करने आना जाना होता है,
परेशान ग्रामीणों का ये भी बताया की वह प्रसाशन से कई बार पुल बनवाने की मांग कर चुके है, मगर धरातल मे आज तक कोई पुल निर्माण नहीं हुआ हुए तो सिर्फ वादे, इसी के कारण कई हादसे भी हुए है लेकिन किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ा
अब ग्रामीणों की एक ही माँग है बस एक स्थाई पुल का निर्माण किया जाए जिस से अब किसी और की जान खतरे मे ना पड़े