उत्तराखंड में सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। पौड़ी-देवप्रयाग मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे कार चालक और उनके परिवार के सदस्य घायल हो गए।
पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी मौके से गुजर रहे थे और उन्होंने अपनी कार से घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी पहुंचाया। जहां उनका उपचार किया गया।
कार चालक ने बताया कि स्टीयरिंग लॉक हो जाने के कारण उनकी कार सड़क से नीचे गिर गई। इस हादसे में डॉ. गौरव पांडे और उनके बच्चे को हल्की चोटें आईं, जबकि डॉ. पूर्णिमा के सिर और चेहरे पर चोट लगी, जिनका सीटी स्कैन किया गया, जिसमें रिपोर्ट सामान्य आई।
विधायक राजकुमार पोरी ने बताया कि वे पौड़ी से देवप्रयाग की ओर जा रहे थे जब उन्होंने दुर्घटनाग्रस्त कार देखी और घायलों को शीघ्र उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।
घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया गया और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।