
उत्तराखंड: उत्तराखंड में बनी सामाजिक विषय पर आधारित फिल्म भेड़िया धसान का चयन मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित इंडियन फिल्म फेस्टिवल के लिए हुआ है। यह फिल्म गांव की रूढ़िवादी सोच, परंपराओं और तीन पीढ़ियों के टकराव की कहानी को बखूबी चित्रित करती है।
निर्देशक भरत सिंह परिहार ने बताया कि यह फिल्म 14 से 24 अगस्त तक आयोजित फिल्म फेस्टिवल में प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म के निर्माता अनंत नीर शर्मा और लेखक रामेंद्र सिंह हैं। फिल्म की कहानी एक ऐसे प्रवासी मजदूर पर आधारित है जो शहर से गांव लौटने पर पुरानी सामाजिक व्यवस्था में फंस जाता है।

फिल्म में उत्तराखंड के प्रसिद्ध रंगकर्मी श्रीष डोभाल, यतेन्द्र बहुगुणा, और मदन मेहरा सहित कई स्थानीय कलाकारों ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म की शूटिंग मुख्यतः मुक्तेश्वर और कालाढूंगी क्षेत्र में की गई है। बाल कलाकारों अरमान खान और मंजीत सिंह के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी फिल्म में विशेष स्थान मिला है।
फिल्म की सिनेमेटोग्राफी हल्द्वानी के पार्थ जोशी ने की है और संगीत तेजस्वी लोहुमी ने दिया है। निर्देशक के अनुसार, यह फिल्म सिर्फ कहानी नहीं बल्कि उत्तराखंड की संस्कृति, भाषा और सोच का दस्तावेज है।
इससे पहले फिल्म को केरल अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भी प्रदर्शित किया जा चुका है। लेखक रामेंद्र सिंह ने पत्रकारिता छोड़कर फिल्मों में स्क्रीन राइटिंग का रुख किया और यह उनकी पहली उल्लेखनीय प्रस्तुति है।
निर्माता अनंत नीर शर्मा का मानना है कि “मेलबर्न फेस्टिवल में चयन से पहाड़ की कहानियों को अंतरराष्ट्रीय मंच मिलेगा और युवाओं को अपनी बात कहने का हौसला मिलेगा।”