
हल्द्वानी/नैनीताल। सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस की वर्दी पहनकर बनाए गए एक रील वीडियो के वायरल होते ही नैनीताल एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने इस पर तत्काल और सख्त संज्ञान लिया है। वीडियो में हल्द्वानी निवासी दिनेश और मुखानी निवासी दिव्यांश पुलिस निरीक्षक की वर्दी पहनकर एक्टिंग करते नजर आए। जांच में सामने आया कि दोनों युवकों ने स्थानीय बाजार से वर्दी खरीदी थी और इंस्टाग्राम व यूट्यूब पर लाइक्स बटोरने के लिए इसका इस्तेमाल किया। इस हरकत को पुलिस वर्दी के दुरुपयोग और कानून का उल्लंघन माना गया।
SSP के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई
एसएसपी के आदेश पर हल्द्वानी कोतवाल राजेश यादव ने कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को तलब कर पूछताछ की। युवकों ने गलती स्वीकार की, जिसके बाद वीडियो को सोशल मीडिया से हटवाया गया, दोनों पर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूल किया गया। साथ ही उनसे लिखित माफीनामा भी लिया गया कि भविष्य में वे इस तरह की हरकत दोबारा नहीं करेंगे।
SSP ने दी चेतावनी
एसएसपी मीणा ने कहा, “पुलिस वर्दी अनुशासन और जिम्मेदारी का प्रतीक है। इसका मजाक उड़ाना समाज में भ्रम और अविश्वास फैलाता है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” यदि भविष्य में कोई भी व्यक्ति पुलिस की वर्दी का दुरुपयोग करता पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।