
उत्तराखंड में गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक तेज धूप और बढ़ते तापमान ने लोगों को बेहाल कर दिया है। देहरादून में इस साल पहली बार तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से चार डिग्री अधिक है। वहीं, पंतनगर में 37 और खटीमा में तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा, जिससे गर्मी के तेवर और तीखे हो गए हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, मैदानी इलाकों में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे गर्मी और बढ़ने के आसार हैं। हालांकि, पहाड़ी इलाकों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है, जिससे वहां थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।
गुरुवार को देहरादून का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से दो डिग्री अधिक दर्ज किया गया। राज्यभर में तापमान सामान्य से तीन से छह डिग्री तक ज्यादा पहुंच चुका है। खटीमा इस समय सबसे गर्म शहर बना हुआ है, जबकि मुक्तेश्वर में तापमान सबसे कम रहा।
तेज धूप और गर्म हवाओं के चलते मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को दोपहर के समय ज्यादा देर तक बाहर न रहने और खुद को हाइड्रेटेड रखने की सलाह दी है। आने वाले दिनों में यदि बारिश नहीं हुई, तो प्रदेश में गर्मी और अधिक सताएगी।