
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से सिर उठाता दिखाई दे रहा है। शनिवार को दो युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 13 हो गई है। राहत की बात यह है कि अब तक इस संक्रमण से कोई मौत दर्ज नहीं हुई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने सतर्कता और सावधानी बढ़ाने की अपील की है।
स्वास्थ्य विभाग के कोविड नोडल अधिकारी डॉ. सी.एस. रावत ने जानकारी दी कि एक 24 वर्षीय युवक ने मसूरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में कोरोना जांच करवाई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, 33 वर्षीय युवक ने टर्नर रोड स्थित एक पैथोलॉजी लैब में टेस्ट कराया और वह भी संक्रमित पाया गया है।
दोनों मरीज होम आइसोलेशन में हैं और स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। मई महीने में अब तक 117 सैंपल की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 13 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।संक्रमितों में 8 स्थानीय (इंडीजीनस) और 5 बाहरी (माइग्रेटेड) हैं।इस समय तीन मरीज आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग ने कहा है कि घबराने की नहीं, सावधानी बरतने की ज़रूरत है। लोगों को भीड़भाड़ से बचने, मास्क पहनने और नियमित हाथ धोने जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह दी गई है।