
हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ (रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स) के एक सिपाही ने संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर जान दे दी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हुगली एक्सप्रेस के प्लेटफार्म नंबर एक से रवाना होते ही सिपाही अरविंद तोमर ने अचानक रेलवे ट्रैक पर अपनी गर्दन रख दी, जिससे पल भर में उनका सिर धड़ से अलग हो गया। इस भयावह घटना को देखकर वहां मौजूद यात्री दहशत में आ गए।
अरविंद तोमर, जो बागपत, उत्तर प्रदेश के निवासी थे, हाल ही में वेस्टर्न रेलवे रतलाम से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर तैनात हुए थे। उनकी पत्नी पहले से ही रुड़की आरपीएफ में तैनात हैं। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ, जीआरपी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आरपीएफ और जीआरपी की टीम अरविंद के स्वजन, सहकर्मियों और परिचितों से पूछताछ कर रही है ताकि आत्महत्या की वजह का पता लगाया जा सके।