
नैनीताल : उत्तराखंड उच्च न्यायालय में 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य न्यायाधीश ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर मुख्य न्यायाधीश के साथ न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, न्यायमूर्ति रविन्द्र मैथानी, न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित, न्यायमूर्ति आलोक मेहरा, न्यायमूर्ति आशीष नैथानी, उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल, महाधिवक्ता एस.एन. बाबुलकर, मुख्य स्थायी अधिवक्ता चंद्रशेखर सिंह रावत, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।