नैनीताल: कैंची धाम के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की चार गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। इस हादसे में करीब छह लोग मामूली रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और सड़क पर यातायात भी बाधित हो गया।
हादसा उस वक्त हुआ जब आगे चल रही एक कूड़ा गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे पीछे आ रही तीन अन्य गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं। टक्कर इतनी तेज थी कि वाहनों में बैठे श्रद्धालु झटके से घायल हो गए। गाड़ियों के अंदर फंसे लोगों को मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों और यात्रियों ने बाहर निकाला।
पुलिस व स्थानीय लोगों ने तुरंत स्थिति को संभाला और घायलों को मंदिर परिसर में बने प्राथमिक उपचार केंद्र में इलाज के लिए पहुंचाया गया। सौभाग्यवश, किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया। फिलहाल स्थिति पूरी तरह सामान्य है और श्रद्धालु सुचारु रूप से दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।