हरिद्वार, हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुरी घाट पर रविवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। गंगनहर में नहाते समय एक युवक तेज बहाव में बहकर डूब गया, जबकि उसका साथी मोबाइल से उसका वीडियो बनाता रहा। पुलिस ने सोमवार को युवक का शव पथरी पावर हाउस से बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने जानकारी दी कि मृतक की पहचान विकास (40 वर्ष), पुत्र रामचंद्र निवासी पंजाबी बाग, सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। विकास अपने साथियों प्रमोद कुमार, सागर और विवेक त्यागी के साथ कार द्वारा हरिद्वार घूमने आया था। सभी लोग गोविंदपुरी घाट पर गंगनहर में स्नान करने पहुंचे थे।
जानकारी के अनुसार, विकास नहाते हुए रेलिंग पार कर आगे की ओर गहरे पानी में चला गया। इसी दौरान उसका एक साथी मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था। कुछ ही पलों में विकास तेज बहाव में बहता चला गया और देखते ही देखते लापता हो गया। घटना का पूरा दृश्य मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण तत्काल सफलता नहीं मिल सकी। अगली दोपहर पथरी पावर हाउस के पास युवक का शव बरामद हुआ। पुलिस ने परिजनों को बुलाकर शव की शिनाख्त कराई और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया।
प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि गंगनहर जैसे खतरनाक स्थानों पर स्नान करते समय सावधानी बरतें और रेलिंग पार न करें।