
नैनीताल: विकास बस एक शब्द है जो कभी पहाड़ो के इस दूर दराज बसे गाँव मे कभी नहीं पहुंच पाया, राजनैतिक पार्टी बदली कई नए नेता आए लेकिन विकास नहीं आ पाया। आयी है तो बस ऐसी घटना जो समय समय पर सवाल खड़े कर देती है सिस्टम पर, एक ऐसा हीं मामला उजागर हुआ है नैनीताल जिले का यहा के ग्रामीण एक सड़क के लिए सालो से मांग कर रहे है लेकिन मिली है सिर्फ उम्मीद.
दरअसल, नैनीताल मुख्यालय से महज कुछ हीं किलोमीटर की दूरी मे स्थित है 3 गाँव सौलिया,जमीरा व तल्ला कूंड यहा के ग्रामीणों को सड़क ना होने से रोज एक नई मुसीबात का सामना करना पड़ता है,
आज यहा जब एक बुजुर्ग की अचानक से तबीयत बिगड़ी तो उन्हे ग्रामीणों की मदद् से मुख्य सड़क पर लाने के लिए डोली का सहारा लेना पड़ा। बता दे कि यह गाँव मुख्य मार्ग से 3 किमी दूर है|
तथा एक हीं कच्चा रास्ता है जो इस गाँव को मुख्य सड़क से जोड़ता है, वही पिछले चार पांच दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने कच्चे मार्गो की हालत भी बेकार कर दी |
और आज जब गाँव के बुजुर्ग व्यक्ति का स्वस्थ्य खराब हुआ तो उन्हे उपचार के लिए ले जाने के लिए 3 किमी कच्चे रास्ते से किसी तरह मुख्य मार्ग पर लाया गया खराब रास्तो तेज बारिश ने ग्रामीणों को और भी ज्यादा दुविधा मे डाल दिया।
यह नैनीताल जिले का वही गाँव है जिसके ग्रामीण पिछले दिनों होने वाले पंचायत चुनावो की बहिष्कार कर रहे थे, तब ग्रामीणों का कहना था कि सालो से नेता व सरकार बदलती और बनती आ रही है लेकिन हमारे गाँव मे कोई परिवर्तन नहीं हुआ गाँव आज भी एक सड़क मे लिए तरस रहा है,
जिसके बाद इसका संज्ञान नैनीताल जिलाधिकरी द्वारा लिया गया और एसडीम ने धरातल मे जाकर जायजा लिया और गाँव वालो को अश्वासन दिया है कि चुनावी कार्यक्रम संपन्न हो जाने के बाद ग्रामीणों की परेशानियों का समाधान जल्द जल्द किया जायेगा ।