
फरवरी के अंत में उत्तराखंड में फिर से मौसम बदलने के संकेत मिल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने 26 और 27 फरवरी को राज्य में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है।
ठंडी हवाओं के साथ बढ़ेगी ठंड, तापमान में गिरावट के आसार
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 26 फरवरी को देहरादून, उत्तरकाशी और टिहरी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश के साथ गरज के भी आसार हैं। वहीं, 27 फरवरी को बागेश्वर और ऊधमसिंह नगर को छोड़कर पूरे राज्य में हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।
28 फरवरी से साफ रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल ने बताया कि 26 और 27 फरवरी को बारिश और बर्फबारी के कारण ठंड बढ़ सकती है। हालांकि, 28 फरवरी से मौसम साफ रहने की उम्मीद है, जिससे ठंड से थोड़ी राहत मिल सकती है।