
देहरादून: राजधानी देहरादून में 5 साल के बच्चे पर हमला करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बीते बुधवार 16 जुलाई को महिला ने बच्चे पर सिलबट्टे से हमला किया था. हमला करने के बाद से महिला भाग गयी थी. जिसे आज पुलिस ने लक्खीबाग इलाके से गिरफ्तार कर किया है.
ये घटना रीठा मंडी देहरादून में हुई थी. महिला ने बच्चे के परिजनों के साथ हुए पुराने विवाद का बदला लेने के लिए महिला ने हमला किया था. दरअसल जगपाल निवासी पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, हाल निवासी रीठा मंडी देहरादून ने पुलिस मे तहरीर दी कि उनके घर के सामने रहने वाले दानवीर नाम के व्यक्ति की पत्नी जिसका नाम मीना देवी है उसने मेरे बेटे के सिर पर सिलबट्टे से जानलेवा हमला किया है. बच्चे को गंभीर हालत में दून अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया.
बच्चे की हालत बेहद गंभीर है, अस्पताल में बच्चा वेंटिलेटर पर है. घटना के पीछे की वजह बताते हुए जगपाल ने बताया कि उनके बीच कोई पुराना विवाद था. मीना देवी इसी विवाद का बदला लेने की फिराक में थी. बुधवार को जब उनका 5 साल का पुत्र गौरव घर के पास खेल रहा था. इसी बीच मीना देवी पांच वर्षीय गौरव को एक कमरे में ले गई. और उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर दिया. जगपाल ने आरोप लगाया है कि मीना देवी ने बंद कमरे में गौरव से सिर पर सिलबट्टे से वार कर दिया.
जब बच्चे ने चीख-पुकार मचाई तो उसे सुनकर उन्हें घटना के बारे में पता चला. वो लोग आनन-फानन में बच्चे को लेकर दून अस्पताल पहुंचे।
जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे के सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण 5 साल का गौरव कोमा में चला गया है. और अभी बच्चा वेंटिलेटर पर है. जगपाल द्वारा दी गई शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया. इसके बाद आरोपी मीना देवी की तलाश शुरू की गई. जब पुलिस मीना देवी के घर गयी तो वह घर से फरार थी । जिसे देहरादून पुलिस ने शहर के लक्खीबाग इलाके से गिरफ्तार कर लिया|