
ऋषिकेश के 72 सीढ़ी घाट पर गुरुवार शाम एक युवक ने गंगा में छलांग लगा दी। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। खास बात यह है कि दो दिन पहले इसी घाट से युवक की भाभी ने भी गंगा में छलांग लगा दी थी, जिनकी भी खोजबीन जारी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.एस. खोलिया ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे युवक घाट पर पहुंचा और कुछ देर टहलने के बाद अचानक गंगा में कूद गया। वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस को मौके पर युवक की जैकेट, जूते, टोपी और मोबाइल फोन मिला, जिससे उसकी पहचान राजन, निवासी आमबाग, ऋषिकेश के रूप में हुई।
पुलिस के अनुसार, दो दिन पहले राजन की भाभी ने भी इसी घाट से गंगा में छलांग लगाई थी। दोनों मामलों में आत्महत्या या किसी अन्य कारण की पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस और गोताखोरों की टीम गंगा में तलाशी अभियान चला रही है। मामले की गहराई से जांच की जा रही है कि आखिर दोनों ने नदी में छलांग क्यों लगाई।