
हल्द्वानी: हल्द्वानी मे बुधवार को एक प्रेमी जोड़े को लेकर जमकर हंगामा हुआ, लेकिन विवाद तब बढ़ गया जब पता चला की प्रेमी जोड़ा अलग अलग समुदाय के है, इसकी जानकारी जब पुलिस को मिली तो मौके पर पहुंच कर पुलिस ने विवाद को शांत किया और मामले की जांच करनी शुरु की।
पुलिस युवक युवती समेत सभी को थाने लेकर आयी, जहाँ थाने मे भी खूब हंगामा हुआ, पुलिस ने जांच करते हुए दोनो के जरूरी कागजात देखे.
पुलिस ने जानकारी दी कि दोनो (प्रेमी जोड़ा) बालिग़ है, पर होटल संचालक पर कार्यवाही की गयी क्योंकि होटल मे इसकी कोई एंट्री नहीं की गयी थी ।
होटल के आसपास के लोगो का कहना है कि इस होटल मे इस तरह की हरकत होती रहती है, जिस माहौल खराब हो रही है
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि पुलिस ने युवक-युवती के दस्तावेज जांचे, जिसमें दोनों बालिग पाए गए. लोगों को समझाकर शांत कराया गया. होटल के एंट्री रजिस्टर में खामी पाए जाने पर होटल स्वामी का 10 हजार रुपये का चालान किया गया. साथ ही युवक-युवती का भी पुलिस एक्ट में चालान किया गया है. साथी पुलिस ने होटल स्वामी को चेतावनी भी दी है.