उत्तराखंड: बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के हालिया बयान को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अभिनेत्री ने एक इंटरव्यू में बदरीनाथ धाम के निकट स्थित उर्वशी मंदिर को अपने नाम से जोड़ते हुए यह दावा किया कि यह मंदिर उनके लिए समर्पित है और श्रद्धालु उनके नाम पर वहां मत्था टेकने आते हैं।
उनके इस बयान पर बदरीनाथ के पूर्व धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि उर्वशी मंदिर एक प्राचीन धार्मिक स्थल है, जो किसी भी व्यक्ति विशेष के नाम पर नहीं है। यह मंदिर माता सती से जुड़ा है और यह स्थान भारत के 108 शक्तिपीठों में से एक है। उन्होंने धार्मिक भावनाएं आहत करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
इसी बीच, उत्तराखंड चारधाम तीर्थपुरोहित महापंचायत ने भी इस बयान पर गहरा ऐतराज जताया है। महासचिव डॉ. बृजेश सती और प्रवक्ता अनिरुद्ध प्रसाद उनियाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे बयान ने लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अभिनेत्री ने बयान वापस लेकर सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो उनके खिलाफ न्यायालय में याचिका दायर की जाएगी।
महापंचायत ने यह भी स्पष्ट किया कि उर्वशी मंदिर क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी से जुड़ा धार्मिक स्थल है, न कि किसी सेलिब्रिटी के नाम पर आधारित।