
नैनीताल : कल रात नैनीताल भ्रमण पर आए एक पर्यटक पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चाकू से हमला किया गया। मल्लीताल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर तत्काल जांच शुरू की। पीड़ित कौशलेंद्र श्रीवास्तव (पुत्र वीरेंद्र श्रीवास्तव, उम्र 29 वर्ष, निवासी भींगा, जिला श्रावस्ती, उत्तर प्रदेश) से पूछताछ और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन आरोपियों की पहचान की गई सौरभ पुत्र गोपाल राम — निवासी चार्टर्ड लॉज, मल्लीताल, नैनीताल सूरज कुमार आर्य पुत्र बिशन राम आर्य — निवासी ऋतुराज कंपाउंड, मल्लीताल, नैनीताल दिनेश आर्य पुत्र मोहन आर्य — निवासी चार्टान लॉज कंपाउंड, मल्लीताल, नैनीताल मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जनपद में किसी भी प्रकार की अराजकता, मारपीट या गुंडागर्दी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।