
ऊधमसिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में मृतक के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि सतुईया निवासी 30 वर्षीय बंटी 9 फरवरी की शाम से लापता था। उस समय वह अपनी पत्नी के साथ गांव में था, जबकि उसकी मां महाकुंभ गई हुई थी।
13 फरवरी को जब बंटी की मां महाकुंभ से लौटी, तो बेटे के लापता होने की जानकारी मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच शुरू की और गांव के बाहर एक हवेली से बंटी का शव बरामद किया। जांच के दौरान यह सामने आया कि हत्या में उसके तीन दोस्त ही शामिल थे। प्रारंभिक जांच में पता चला कि किसी विवाद के चलते तीनों ने धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है, वहीं पुलिस हत्या के पीछे की असली वजह जानने में जुटी हुई है।