काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक, उसकी मां और भतीजे की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। ग्राम गढ़ीनेगी मालधन तुमड़िया डैम निवासी 36 वर्षीय बग्गा सिंह, उनकी 69 वर्षीय मां प्रीतो कौर और 12 वर्षीय भतीजा शिवा बाइक से काशीपुर के एक निजी अस्पताल जा रहे थे। इसी दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद आक्रोशित परिजनों ने सरकारी अस्पताल और कुंडा थाने में प्रदर्शन किया। आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया, जिसे गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। परिजनों के अनुसार, शिवा कई दिनों से बीमार था, इसलिए उसे दवा दिलाने ले जाया जा रहा था।मृतक शिवा के पिता हरकेश सिंह पहले से ही पैरालिसिस के मरीज हैं। बेटे की मौत के बाद परिवार सदमे में है। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा हुआ है।
घटना गढ़ीनेगी पेट्रोल पंप के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शी बंता सिंह के अनुसार, ट्रैक्टर-ट्रॉली में मटर की फली लदी थी और वाहन तेज गति में था। पुलिस अब घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।