
उत्तराखंड के काशीपुर में महज तीन माह की बच्ची की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसके शरीर पर नीले निशान पाए गए, जिससे मामला और भी रहस्यमय हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है।
महादेव कॉलोनी में रहने वाली जसविंदर कौर नामक महिला 18 फरवरी को अपनी बच्ची के साथ किराए पर रहने आई थी। 20 फरवरी को वह किसी काम से हरिद्वार गई और बच्ची को ग्राम धनौरी निवासी सुरजो नाम की केयरटेकर के हवाले कर दिया। सुरजो पहले भी जसविंदर के घर नौकरानी का काम कर चुकी थी।
सुरजो ने बताया कि 21 फरवरी को वह बच्ची को पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के पास छोड़कर अन्य काम करने चली गई थी। लेकिन रविवार दोपहर उसे अचानक बच्ची की मौत की सूचना मिली।
रविवार को डॉ. विजय सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि महादेव कॉलोनी में दूसरी मंजिल के एक कमरे में चारपाई पर एक नवजात मृत पड़ी है और उसके शरीर पर नीले निशान हैं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बेटी की मौत की सूचना मिलने के बाद जसविंदर कौर भी रविवार देर शाम पोस्टमार्टम हाउस पहुंची। उसने बताया कि वह बच्ची को बिल्कुल ठीक-ठाक हालत में छोड़कर गई थी, लेकिन उसके पीछे क्या हुआ, यह उसे नहीं पता।
इस मामले में पुलिस बच्ची की मां, केयरटेकर और पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ कर रही है। काशीपुर के एसपी अभय सिंह ने बताया कि बच्ची की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही लग सकेगा।